शिविर का परिचय एवं महत्त्व
समाज के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठता दिखाने के लिए रक्तदान से बढ़कर और क्या तरीका होगा। दुनिया में रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। हमारी संस्था SKinRange Vision Foundation समाज कल्याण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्था है । यह विभिन्न तरीकों से समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती है।
SKinRange Vision Foundation लोगों को अपनी इसी कर्तव्यनिष्ठता को दिखाने का बहुत अच्छा मौका और मंच प्रदान करती है।रक्तदान शिविर किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया जाने वाला महान दान है।
कोई व्यक्ति रक्तदान द्वारा किसी भी व्यक्ति की जान बचाके समाज के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर सकते है।संस्था अपने इन व्यवस्थाों के माध्यम से व्यक्ति को समाज के प्रति अपने इन कर्त्तव्यों का पालन करने में सहायता प्रदान करती है। SK Vision द्वारा कराई गई रक्तदान शिविर का वर्णन निम्नलिखित है।
शिविर का स्थान, तारीख एवं समय
SK Vision द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की व्यवस्था Sat Kartar ग्रुप के नोएडा स्थित ब्रांच में संपन्न हुआ ।
शिविर की तारीख 24 मई 2023 थी।
शिविर का वर्णन –
SK Vision द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।यह आयोजन Sat Kartar ग्रुप के नोएडा स्थित ब्रांच में किया गया । इस रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान आयोजित करने वाली नोएडा स्थित प्रशिद्ध संस्था – रोटरी क्लब के सहयोग से कराया गया । इस आयोजन की तैयारी 4 बजे से शुरू कर दी गई तथा इसका प्रारम्भ शाम 6 बजे किया गया। यह शिविर 3 घंटे तक शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चलाई गई । इस शिविर में Sat Kartar ग्रुप के ही कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान कुल 16 लगों ने रक्तदान कर अपनी भागीदारी दी। शिविर का प्रारम्भ प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन द्वारा किया गया। उसके बाद अनुभवी डॉक्टर एवं उनकी टीम के द्वारा रक्तदाताओं की पूर्ण स्वास्थ्य जाँच की गई।
रक्तदान करने के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई जिसके आधार पर यह निर्धारित करना था , की व्यक्ति रक्त-दान करने के योग्य है या नहीं :-
- सामान्य स्वास्थ्य जाँच में BP तथा शुगर की शिकायत ना हो ।
- शरीर में रक्त का स्तर कम से कम 12 यूनिट हो।
- व्यक्ति किसी प्रकार का कोई नशा न करता हो।
- कम से कम 6 महीने के अंदर व्यक्ति ने कोई रक्तदान न करा हो।
- 24 घंटे पहले तक किसी तरह की कोई दवा न खाई हो।
इन सब जांचों के बाद ही डॉक्टर द्वारा व्यक्ति को रक्तदान करने की सहमती दी जाती है। सभी जाँच होने के बाद रोटरी क्लब के मेडिकल टीम द्वारा भागीदारों के रक्त लिए गये।
शिविर का समापन
शिविर का समापन रक्तदान में प्रतिभागी कर्मचारियों को प्रोत्साहन एवं पुरस्कार प्रदान करते हुए किया गया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहन के लिए सर्टिफिकेट दिए गए तथा पुरस्कार स्वरुप कॉफ़ी मग प्रदान किया गया।
अंत में SK VIsion की डायरेक्टर द्वारा भाषण तथा रक्तदाताओं को प्रोत्साहन दिया गया एवं SK VIsion के सदस्यों तथा अन्य सभी सदस्यों की सहायता से आयोजन का सफल समापन किया गया।