डिजिटल लिटरेसी डे क्या है ? यह क्यों मनाया जाता है ? डिजिटल लिटरेसी का क्या महत्व है ?
डिजिटल लिटरेसी डे ( Digital Literacy Day):-
डिजिटल साक्षरता का आशय उन तमाम तरह के कौशलों के एक समूह से है, जो इंटरनेट का प्रयोग करने और डिजिटल दुनिया के अनुकूल बनाने के लिये आवश्यक हैं। सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट का उपयोग करके सामग्री खोजने, मूल्यांकन करने, उपयोग करने, साझा करने और बनाने की क्षमता और कौशल है। यह नियमित साक्षरता से भिन्न है जो ऑफ़लाइन है और इसमें पढ़ना, लिखना, व्याकरण और वाक्यविन्यास शामिल है।
डिजिटल साक्षरता अभियान कब शुरू हुआ?
डिजिटल साक्षरता दिवस हर वर्ष 02 दिसम्बर को मनाया जाता है। कंप्यूटर साक्षरता को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने और लोगों को डिजिटलीकरण के महत्व को बताने के उद्देश्य से इस अभ्यान की शुरुआत एक भारतीय कंपनी National Institute of Information Technology (NIIT) द्वारा 2001 में की गई ।
डिजिटल साक्षरता का महत्व :-
आज दिन प्रतिदिन डिजिटल साक्षरता का महत्व बढ़ता जा रहा है। व्यक्ति की छोटी से छोटी जरुरत की भी पूर्ति डिजिटलीकरण के द्वारा की जा सकती है। आज इंटरनेट केवल शहरों तक ही सिमित नहीं रहा है बल्कि गावों एवं कस्बों तक भी पहुंच गया है।
अतः आज साक्षरता के क्षेत्र में डिजिटलीकरण के महत्त्व को हम निम्न प्रकार से देख सकते है :-
I.डिजिटल साक्षरता देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। डिजिटल साक्षरता लोगों को इंटरनेट की उपयोगिता को समझने में मदद करती है।
II.इसकी सहायता से व्यक्ति अपने हुनर को पहचान कर , निखार कर तरक्की की ओर प्रसस्त्त हो सकता है।
III.डिजिटल साक्षरता व्यक्ति की एक दूसरे के प्रति निर्भरता को ख़त्म कर देती है।
IV.यह लोगों में जागरूकता लाता है। विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता लाता है जो भ्रस्टाचार ख़त्म करने में सहायता करता है।
V.यह लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने का भी काम करता है।
VI.भारत डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में अपनी भागीदारी को सुदृढ़ बनाते हुए मानव विकास में भी सहायता करता है।
Digital Literacy Day celebration by SK Vision Foundation :-
SKinRange Vision Foundation एक गैर सरकारी संस्था है जो समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य करती है। SKinRange Vision Foundation समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, अल्पसंख्यकों की शिक्षा एवं एडिक्शन के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था है।। संस्था द्वारा स्वास्थय क्षेत्र में किये गए कार्यो में विभिन्न स्वास्थ्य शिविर एवं रक्त-दान शिविर बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस के विषय में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ध्यान देना इत्यादि है। शिक्षा के क्षेत्र में संस्था द्वारा किये गए कार्यो में विभिन्न कार्य जैसे डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है । SKinRange Vision फाउंडेशन शिक्षा के विकास के क्षेत्र में अल्पसंख्यंकों की शिक्षा , नारी शिक्षा , आधुनिक शिक्षा आदि पर विशेष ज़ोर देती है।
आधुनिक शिक्षा के अंतर्गत SK Vision Foundation ने कुछ महत्वपूर्ण कार्य किये है। SK Vision Foundation द्वारा डिजिटल साक्षरता की पहल करते हुए डिजिटल साक्षरता दिवस के विचार से साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन SK Vision की डायरेक्टर अन्य सदस्यों की देख-रेख में किया गया।
आयोजन स्थल :-
इस डिजिटल साक्षरता दिवस का आयोजन पटपरगंज स्थित एक सरकारी विद्यालय – सर्वोदय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
Quiz competition / प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता :-
यह आयोजन विद्यालय के कक्षा 10 वीं के छात्रों के मध्य कराया गया। इस आयोजन के अंतर्गत विद्यालय के 10 वीं के विद्यार्थियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न ग्रुप्स में विभाजित किया गया तथा उनसे डिजिटल साक्षरता सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। जैसे डिजिटलीकरण के फायदे नुकसान, किसी के जीवन में डिजिटलीकरण का क्या प्रभाव पड़ता है इत्यादि। जिसका उत्तर उन्हें अपने हांथों को उठा के देना थे ।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन :-
इस कार्यक्रम के दौरान डिजिटल लिटरेसी के बारे में और विस्तृत जानकारी देने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में नाटक के द्वारा यह बताया गया की किस प्रकार डिजिटलीकरण हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है तथा हम कितना ज़्यादा इनके प्रति खुद को निर्भर करते जा रहे है। इस नाटक के द्वारा यह भी बताने की कोशिश की गई है की हम इसके प्रभाव में आने से खुद को कैसे बचा सकते है जिससे हमे कम से कम नुकसान उठाना पड़े।
पुरस्कार वितरण एवं समापन :-
कार्यक्रम समापन की क्रिया प्रोत्साहन चिन्ह तथा पुरस्कार वितरण के साथ की गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था की डायरेक्टर के द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरुप मैडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। अन्य कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य के भाषण द्वारा किया गया।